सरकार डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत आज से अनारक्षित रेल टिकटों की बिक्री के लिए यू टी एस ऑन मोबाइल नाम से नया एप्पनाम यात्री मध्य रेलवे, पश्चिमी रेलवे और उत्तर रेलवे के सीजन टिकट मोबाइल पर ले सकते है।
टिकट की मारामारी से छुटकारा दिलाने और रेलवे का कामकाज पेपरलेस बनाने की मुहिम के तहत इस ऐप की शुरूआत की जा रही है। रेलवे यात्रियों को अपने मोबाइल से यूटीएस नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप से मासिक सीजन टिकट और साथ ही अनारक्षित टिकट भी खरीदा जा सकेगा। इनके रंग अलग-अलग होने की वजह से इन्हे पहचानने में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा परिजनों के साथ आने वाले लोगों को अब प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी, अब वे प्लेटफॉर्म टिकट अपने मोबाइल से ही खरीद सकते है।
Leave a Reply