जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के कुछ विधायकों ने गोमांस की दावत देने पर निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद से मारपीट की। इसके विरोध में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और सदन से उठकर चले गए।
विधायक राशिद ने श्रीनगर में कल एमएलए हॉस्टल में गौमांस की दावत दी थी, जबकि गोमांस पर प्रतिबंध के विधेयक पर आज विधानसभा में विचार होना है। मारपीट की इस घटना पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना सहन करने लायक नहीं है।मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि भावनाओं पर नियंत्रण पाया जाना चाहिए। उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि आज विधानसभा में जो कुछ हुआ उसे वे उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि एमएलए हॉस्टल में कल जो कुछ हुआ वह भी गलत था।
Leave a Reply