आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम जिले से माओवादियों ने कल देर शाम तेलूगूदेशम पार्टी के तीन नेताओं का अपहरण कर लिया। इन्हें घने जंगलों में ले जाया गयाजाया पुलिस नेताओं की तलाश कर रही है।
विशाखापट्टनम ग्रामीण िजला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इन अपहरण में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का पूर्वी मंडल का हाथ है, जो राज्य सरकार से अनुसूचित क्षेत्र में प्रस्तावित बॉक्साइट खनन योजना पर रोक लगाने और तलाशी अभियान में शामिल अर्धसैनिक बलों को वापस लेने की मांग कर रही है। तेलगुदेशम पार्टी के गुदेम कोथा विधि मंडल अध्यक्ष मामिदी बालैया पाडल, वरिष्ठ नेता वंडलम बालैया और िजला समिति के सदस्य मुकुल्ला महेश को कोथगुड्डा गांव में उनके घरों से उठा लिया गया। इन नेताओं के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। माओवादियों ने आन्ध्र, ओडि़शा सीमा पर 7 से 13 अक्टूबर तक बंद रखने की भी घोषणा की है।
Leave a Reply