प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने निवेशकों की लम्बे समय से जारी चिंताओं को दूर करने के लिए निर्णायक फैसले लिए हैं।
बंगलुरू में भारत–जर्मन कारोबारी शिखर बैठक में श्री मोदी ने कहा कि सरकार भारत को दुनिया में मैन्युफैक्चरिंग का गढ़ बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कारोबार और उद्योग के लिए उपयुक्त माहौल बनाने के लिए वचनबद्ध है।
श्री मोदी का कहना था कि भारत आई टी क्रांति की दहलीज पर है। देश के सवा सौ करोड़ नागरिकों की अपेक्षाएं पूरी करने के लिए टैक्नोलॉजी का सहारा लिया जाएगा।
वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में भारत और जर्मनी के बीच आर्थिक सहयोग की अपार संभावनाएं बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत निवेश का आकर्षक केन्द्र है।
जर्मन चांसलर आंगेला मैर्केल ने कहा कि डिजिटाइजेशन, बुनियादी ढांचागत क्षेत्र और ऊर्जा आपूर्ति में दोनों देशों में बहुत अवसर हैं। उनका कहना था कि वे और प्रधानमंत्री मोदी जी-4 के ज़रिए संयुक्त राष्ट्र परिषद में सुधार के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
Leave a Reply