होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र स्थित ग्राम धर्म कुंडी की रेलवे क्रासिंग पर सोमवार अलसुबह केले से भरा एक ट्रक चालक की लापरवाही से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई घंटे तक ट्रक खराब हालत में बीच रेलवे ट्रेक पर खड़ा रहा जिससे दोनों ट्रेक पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। साथ ही सड़क मार्ग पर भी ट्रैफिक नहीं चला।
बानापुरा रेलवे स्टेशन के पास धर्मकुंडी गांव में रेलवे क्रॉसिंग है जहां आज सुबह पांच बजे रेलवे गेट बंद हुआ था और उसी दौरान केले से भरा वहां से गुजरा। उसके चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए रेलवे गेट को तोड़ दिया और बीच ट्रेक पर पहुंचकर ट्रक खराब हो गया। इससे तुरंत ट्रेनों के दोनों तरफ के यातायात को रोक दिया गया। वहीं रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। ट्रक चालक व क्लीनर दोनों एक्सीडेंट के बाद भाग गए।
इसके बाद ट्रक में से रेलवे कर्मचारियों और अन्य लोगों ने केलों को उतारा। फिर ट्रक को ट्रेक से हटाया गया। सवा नौ बजे तक रेलवे लाइन से ट्रक को हटाया जा सका और इसके बाद रेल व सड़क दोनों यातायात को चालू किया गया। एक्सीडेंट के कारण पैसेंजर, झेलम एक्सप्रेस, पंजाबमेल, गोदान एक्सप्रेस और पटना सुपर फास्ट ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया। ट्रेक से ट्रक को हटाए जाने के बाद रेल और सड़क यातायात दोनों को चालू किया जा सका।
Leave a Reply