बिहार में गया जिले के बाराचट्टी खंड के मोहनपुर थाने के अंतर्गत जंगल में तलाशी के दौरान 25-25 किलो के आठ कैन बम बरामद हुए हैं। ये बम सड़क के किनारे थैलियों में रखे गये थे। इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है।राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में तलाशी की कार्रवाई तेज कर दी है।
पहले और दूसरे चरण में राज्य के 16 जिलों में मतदान होगा। इन जिलों में नौ नक्सल प्रभावित हैं। इसे देखते हुए इन इलाकों में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए पूरे राज्य में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 725 कंपनियों को तैनात किया गया है। पहली बार रैपिड ऐक्शन फोर्स की दस कंपनियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। चुनाव आयोग ने इस बार हरेक मतदान केंद्र पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल को तैनात करने का निर्देश दिया है।
Leave a Reply