मध्यप्रदेश के सागर जिले में ललितपुर के एक ट्रक चालक को लुटेरों ने गला रेंतकर जख्मी करने के बाद बाहर फेंक दिया और बाद में उसके क्लीनर की हत्या कर दी। लुटेरे फिर उड़द से भरे इस ट्रक को लेकर भाग गए। मगर पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वे ट्रक को माल सहित टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर में छोड़कर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक ललितपुर का पप्पू पाल नामक ड्रायवर बुधवार को लातुर महाराष्ट्र के लिए उड़द लेकर चला था। 21 टन उड़द से भरे ट्रक में उसके साथ क्लीनर सुखलाल था। सागर जिले एक चैकपोस्ट के पास उनके ट्रक में कुछ बदमाश घुस आए। उन्होंने पप्पू का गला धारदार हथियार से रेंतकर उसे बाहर फेंक दिया। बाद में क्लीनर सुखलाल को मार डाला और ट्रक लेकर भागे। इतना होने के बाद वे घबरा गए तो उन्होंने ट्रक को पूरी उड़द के साथ टीकमगढ़ में लावारिस छोड़ दिया।
Leave a Reply