हिंदुस्तान को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते बलिदान देने वाले भगत सिंह को आज तक आधिकारिक तौर पर शहीद का दर्जा नहीं मिला है। यह कहना है कि उनके पोते यानि भगत सिंह के पिता के भाई के बेटे के बेटे यादवेंद्र सिंह का।
यादवेंद्र सिंह ने दादा को शहीद घोषित क राने की मांग सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड बनाई है जिसके लिए वे जनसमर्थन जुटा रहे हैं। इसके सदस्य भी बना रहे हैं जिसके लिए उन्होंने टोल फ्री नंबर 08030636438 और वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसएचएएचईईडीबीएचएजीएटीएसएनजीएचबीआरआईजीएजीई डॉट ओआरजी भी बनायी है। आज यादवेंद्र सिंह भोपाल आए तो उनकी अगवानी प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने उसी अंदाज में किया। वे पगड़ी पहनकर स्टेशन पहुंचे तो यादवेंद्र सिंह ने उनसे मांग की कि वे प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में भगत सिंह का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल कराएं।
Leave a Reply