रोजर फेडरर अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स से बाहर हो गये हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने फेडरर को 3-6, 7-5, 7-6, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में आज जुआन डेल पोत्रो का मुकाबला जॉन ईस्नर से होगा। राफेल नडाल भी कल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये, जहां उनका मुकाबला डोमिनिक थिएम से होगा।
महिला सिंगल्स में पांच बार की चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गईं। उन्हें स्पेन की कार्ला सुवारेज नावारो ने 6-4, 6-3 से हराया। महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में स्लोइन स्टेफन्स का मुकाबला आज रात लातिविया की अनासतासिजा सेवास्तोवा से होगा और कल सेरेना विलियम्स का मुकाबला कैरोलिन प्लिसस्कोवा से होगा।
Leave a Reply