ईद-उल-अजहा के मौके पर सुबह नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने बकरे की कुर्बानी दी। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। भोपाल की ईदगाह पहुंचकर कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी आदि नेताओं ने ईद की मुबारक दी।पूरे देश में बुधवार को बकरीद मनाई गई। दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह ईद की नमाज अदा की गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ईद-उल-जुहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इस विशेष दिन हम त्याग और बलिदान की भावना के प्रति अपना आदर व्यक्त करते हैं। आइए, अपने समावेशी समाज में एकता और भाइचारे के लिए मिलकर काम करें। पीएम नरेंद्र मोदी ने इद-उल-जुहा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में करुणा और भाईचारे की भावना को गहरा कर दें।
Leave a Reply