भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरिज के तीसरे मैच में भारत जीत से एक विकेट दूर है। भारत के 521 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मंगलवार को लड़खड़ाते हुए 300 रनों के पार पहुंच पाई और उसके पास केवल एक विकेट बचा है। इंग्लैंड टीम के बटलर और बेन स्ट्रोक्स ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। जहां बटलर ने शतक जमाया वहीं स्ट्रोक्स ने अर्द्धशतक बनाया। भारतीय टीम आज गेंदबाजी करने उतरी तो इंग्लैंड के बिना विकेट के 23 रन स्कोर ब्रोर्ड पर थे। मगर जल्दी-जल्दी चार विकेट गिर गए तो भारत की उम्मीद बढ़ने लगी। बटलर और स्ट्रोक्स के पिच पर जमे रहने से भारतीय टीम को जीत की खुशी आज नहीं मिल सकी। बटलर और स्ट्रोक्स के आउट होने के बाद रशीद ने भारतीय गेंदबाजों का पिच पर खड़े रहकर किया। काफी प्रयास के बाद भी गेंदबाज अंतिम विकेट को नहीं उड़ सके और बुधवार तक के लिए भारत की जीत टल गई।
भारतीय टीम को जीत के करीब लाने में जसप्रीत बुमराह का योगदान है जिन्होंने पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों को छकाया। गेंदबाजी में अार अश्विन को छोड़कर सभी अपने खाते में विकेट लेने में कामयाब रहे।
Leave a Reply