भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरिज के तीसरे मैच में भारत की अच्छी शुरुआत के बाद टीम के लड़खड़ा जाने पर फिर कप्तान विराट कोहली ने सहारा दिया। वे नवर्स नाइटी का शिकार हुए और 97 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। बारतीय टीम की तरफ से 291 टेस्ट खिलाड़ी के रूप में ऋषभ पंत ने केरियर की शुरुआत की।पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारतीय टीम 307 रनबना चुकी थी लेकिन छह खिलाड़ी आउट हो चुके थे। अंजिक्य रहाणे ने विराट के साथ पारी खेलते हुए 81 रनों की पारी खेली। पहले दिन का आखिरी विकेट हार्दिक पंडया का गिरा जब वे 18 रन के स्कोर पर थे। भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत 22 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पिच पर डटे हैं। इंग्लैड की तरफ से पहले दिन डॉक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 20 ओवर में तीन विकेट लिए।
Leave a Reply