इंग्लैंड के साथ टेस्टे सीरिज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में शतक जमाकर इंग्लैंड में कप्तान के रूप में पहली पारी में ही शतक बनाने वाले कप्तानों में अपना नाम शामिल करा लिया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विजय हजारे, पटौदी जूनियर और अजित वाडेकर ने अर्द्धशतक बनाए थे। कोहली की 149 रनों कप्तानी पारी से भारत, इंग्लैंड के 287 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 274 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आर अश्विन के कुक को आउट करने के साथ समाप्त हो गया। इंग्लैंड ने दूसरे दिन नौ रन पर एक विकेट बनाए और उसके पास दूसरे टेस्ट में 22 रन की लीड हो गई है।
गौरतलब है कि कोहली पिछले इंग्लैंड दौरे में असफल रहे थे और उनका उच्चतम स्कोर केवल 39 रन था। वहीं कप्तान के तौर पर सबसे तेज 7 हजार बनाने वाले कप्तान भी बन गए हैं। उनके पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था।
Leave a Reply