भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है और वन-डे तथा टी 20 फारमेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपे जाने से विराट कोहली को वन डे टीम की कप्तानी दिए जाने की अटकलों को बीसीसीआई ने समाप्त कर दिया है।
अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पांच वन डे मैचों में से तीन के लिए टीम का ऐलान किया है। टी 20 के लिए तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद को शामिल किया है जो आईपीएल के प्रोडक्ट हैं। वे रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए खेलते हैं। टी 20 में रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।
अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम पांच वन डे मैच खेलेगी जिसके पहले तीन मैचों में गुरकीरत मान सिंह को हरभजन के स्थान पर मौका दिदया ग या है। हरकीरत के आईपीएल के रिकॉर्ड के आधार पर उन्हें यह मौका मिला है। दौरे के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को चयनित नहीं किया गया बल्कि भुवनेश्वर कुमार को वन डे व टी 20 दोनों फारमेट की टीम में शामिल किया गया है।
वन डे की टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाजी नायडु, सुरेश रैना, अंजिक्य रहाणे, स्टूअर्ट बिन्न्ी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, गुरकीरत, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्माऔर उमेश यादव सदस्य होंगे तो टी 20 की टीम में कप्तान धोनी के साथ शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहरी, सुरेश रैना, अंजिक्य रहाणे, अंबाती नायडु, स्टूअर्ट बिन्न्ी, अश्विन, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा. अमित मिश्रा व श्रीनाथ अरविंद भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Leave a Reply