पंतजलि समूह के बाबा रामदेव ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारों को जितना करना चाहिए वह नहीं कर पा रही है। जबकि उन्होंने अपने पंतजलि में अब तक 11 हजार लोगों को रोजगार दिया है और इतने ही और लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है।स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट की घटना पर रामदेव बोले कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है लेकिन विचारों के मतभेद पर मारपीट करना अनुचित है। उन्होंने गैर भाजपाई पार्टियों के महागठबंधन पर यह कहते हुए कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वे राजनीतिक यात्रा पर नहीं आऐ हैं। रामदेव ने बाबाओं व साधुओं को मंत्री का दर्जा दिए जाने पर कहा कि स्वामी रामदेव को कोई मंत्री नहीं बनना और जो बने उनके विचार उनसे पूछें।
Leave a Reply