केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर में महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रहा है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम जम्मू-कश्मीर में चार सहयोगी एजेंसियों के साथ काम कर रहा है।
क्रेडिट फाइनेन्सिंग की जो लोन हम देते हैं, बहुत ही रियायती दर पर मिल सकता है। चार सालों में जो हम लोगों ने लोनिंग करी है जिससे लगभग 14 हजार लोगों ने फायदा हासिल किया है। हमारी एजुकेशन लोन की स्कीम में लोन जो देते हैं वो तीन फीसद जो है चार्ज किया जाता है और इसमें भी जो है कि जम्मू एंड कश्मीर में जो एजुकेशन लोन दिया है उसमें भी 58 फीसद जो है एजुकेशन लोन का फायदा जम्मू एंड कश्मीर की बच्चियों ने उसका उठाया है। ख्वातीन के लिए जो हमारा एक स्पेसिफिक प्रोग्राम है उसको हम लोग महिला समृद्धि योजना के नाम से करते हैं। इसमें फीमेल फ्रेंडली जो ट्रेड हैं हम लोग उनको ट्रेनिंग देते हैं, जो ट्रेनिंग का कॉस्ट आता है पूरी एन.एम.डी.एफ.सी. जो है उसको बियर करती है। इसके अलावा जो भी खातून इसमें शामिल होती हैं उनको एक हजार रूपया माहवार का छह महीने तक का वज़ीफा भी दिया जाता है।
Leave a Reply