मेलबर्न में आई सी सी क्रिकेट विश्व कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रन के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम के सात विकेट पर 307 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका
की टीम 40 ओवर और दो गेंद में महज 177 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराया है।
आज टीम इंडिया ने करोड़ों प्रशंसकों को उम्मीद से कई गुना बड़ी जीत का तोहफा दिया है। आर अश्विन के तीन, मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के दो-दो विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के लिए 308 रन का लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ। रही सही कसर भारतीय फील्डरों ने दो रन आउट करके पूरी कर दी। इससे पहले मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने बल्लेबाजी के नए शिखर पर पहुंच करियर की सर्वश्रेष्ठ 137 रन की पारी खेली। यह विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर भी है। अजिंक्य रहाणे के विस्फोटक उनयासी और विराट कोहली के 46 रन के सहारे टीम इंडिया ने 300 का आंकड़ा पार किया, लेकिन डेथ ओवरों में मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने एक बार फिर 25-30 रन कम बनाए। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला शनिवार को यू ए ई से होगा।
Leave a Reply