एमपी के विदिशा से लगभग 55 किलोमीटर दूर NH-146 पर बागरोद में 2 कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में दोनों कारों में भीषण आग लग गई। एक कार में लॉक लगा होने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और आरोपी चालक फरार हो गया। एक्सीडेंट के पहले दोनों गाड़ियों में करीब 30 लोग सवार थे जिन्हें एक्सीडेंट के पहले एहतियातान जयाकिशोरी को सोमवार तक रोके जाने की मांग उठी। दोनों कारें पूरी तरह जलकर खाक,चश्मदीदों के मुताबिक 4-5 लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। दोनों हुंडई i-10 और ऑल्टो कारेंभोपाल जिला परिवहन दफ्तर में रखी थी.
नाम मृतक-1. प्रवीण पिता बाबूलाल प्रजापति उम्र 30 साल नि. बैरसिया
2. मायाबाई पति बाबूलाल प्रजापति उम्र 50 साल नि.बैरसिया
3. लक्ष्मीबाई पति स्व.खिलान सिंह चक्रवर्ती उम्र 55 साल नि. मोहनगिरि विदिशा
4. मुन्नीबाई पति स्व. भगवान दास प्रजापति उम्र 58 साल नि. घोड़ा नक्कास भोपाल
कार i10 क्र. MP04 CM 1993 के चालक ने कार तेज गति व लापरवाही से चलाकर कार 800 अल्टो क्र. MP04 CP 0490 में बैठे उक्त चारों को सामने से टक्कर मारी जिससे उपरोक्त मजरूबो को चोंटे आई व एक्सीडेन्ट से कार में आग लगगई जिससे उपरोक्त मृतकों की मृत्यु हो गई। चालक आरोपी फरार हो गया। मौके पर दोनों गाड़ियाँ जल गई।
Leave a Reply