कल तक जो रूठे थे आज वो भी चले गये हडताल पर

प्रदेश के हजारों लिपिकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की हडताल का आज दूसरा दिन था । आज हडताल का असर प्रदेश सहित राजधानी में कल से भी ज्‍यादा देखा गया क्‍योंकि कर्मचारी नेताओं की समझाइस पर रूठे कर्मचारी भी आज सामूहिक अवकाश हडताल में शामील हो गये । अनेक कर्मचारी संगठनों एवं पेंशनर ऐशोसियेसन ने मंत्रालय पहुंच कर आंदोलन का समर्थन किया । विदित है कि प्रदेश के 6 कर्मचारी संगठन सरकार का ध्‍यान अपनी मांगों की ओर आकृष्‍ट करने के लिये 12 एवं 13 अप्रेल दो दिवस के सामूहिक अवकाश आंदोलन पर है। राजधानी भोपाल में मंत्रालय, सतपुडा, विंध्‍याचल, निर्माण भवन, डीपीआई सहित सभी प्रमुख विभागाध्‍यक्ष कार्यालय में आज त़तीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सामूहिक अवकाश पर रहने से जहां कार्यालय सूने रहे वही आम जनता को अपने काम न होने के कारण वापस लोटना पडा।

कर्मचारी मंत्रालय के गेट क्रमांक एक पर इकटठा हुए ओर जोरदार नारेबाजी की । मंत्रालय में जबरदस्‍ती प्रवेश करने वालो से कर्मचारियों ने गांधीगिरी कर हाथ जोड कर उन्‍हें वापस किया । कर्मचारी नेता सुधीर नायक, मनोज बाजपेयी, महेन्‍द्र शर्मा, सुभाष वर्मा, सुरेश गर्ग, लक्ष्‍मीनारायण शर्मा, विजय रघुवंशी, मोहन अययर, उमाशंकर तिवारी, महमूद खान,जयदीप सिंह चौहान, टी.पी. अग्निहोत्री, राजकुमार पटेल, सतीश शर्मा, अशीष्‍ सोनी, आलोक वर्मा,अनिल तिवारी,आनन्‍द भटट,साधना मिश्रा,प्रदीप सेन,ठाकूर दास प्रजापति, निहाल सिंह जाट आदि ने कहा कि यदि सरकार चर्चा के लिये बुलाती है तो वे चर्चा करने जरूर जायेंगे ।

प्रमुख मांगें :-

लिपिकों की ग्रेड पे का उन्‍नयन कर 2400 किया जायें, रमेशचन्‍द्र समिति की 23 अनुसंशाये लागू की जायें, लोकनिमार्ण जलसंसाधन, पीएचई वन विभाग के लिपिकों को बिना किसी शर्त के तृतीय समयमान दिया जायें, लेखापाल की विसंगति 1 जनवरी 96 से दूर की जायें,कर्मचारियों से हो रही रिकवरी को तत्‍काल बंद किया जायें, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वृत्ति कर पूर्ण रूप से समाप्‍त किया जायें,भृत्‍य का पदनाम परिवर्तित किया जायें,अर्जित अवकाश की संग्रहण सीमा 240 से बढाकर 300 दिवस की जायें, पेंशनरों को बकाया मंहागाई भत्‍ता एवं सातवे वेतनमान का लाभ दिया जायें, संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जायें, नई पेंशन योजना को समाप्‍त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जायें,मंत्रालय के अनभाग अधिकारी एवं निज सचित का वेतनमान पुनरीक्षित किया जायें,स्‍टेनो टायपिस्‍ट का तृतीय समयमान संशोधित किया जायें,तिलहन संघ से मर्ज कर्मचारियों का पे प्रोटेकशन किया जायें, अनाज एवं त्‍यौहार अग्रिम 10000 रूपयें किया जायें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today