चालीस प्रतिशत आबादी को नकदी रहित चिकित्सा की सुविधा मिलेगी
Thursday, 22 March 2018 4:39 PM
Digital Team
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन आयुष्मान भारत के तहत देश में लगभग चालीस प्रतिशत आबादी को बीमा के दायरे में लाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत दस करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा लाभ प्राप्त कर सकेगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन-आयुष्मान भारत के तहत देश में लगभग चालीस प्रतिशत आबादी को बीमा के दायरे में लाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत दस करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को लाभ होगा। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री नड्डा ने कहा कि इस योजना के लाभार्थी को देश भर में किसी भी सरकारी और निर्धारित प्राइवेट अस्पताल से नकदी रहित इलाज की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रत्येक परिवार हर वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा लाभ प्राप्त कर सकेगा।
Leave a Reply