कलचुरी सेना परिवार हर वर्ष की तरह इस वर्ष नववर्षाभिनंदन समारोह में बोर्ड आफीस चौराहा पर एकत्रित होकर विधि विधान से भगवान श्री सहस्त्रबाहु का पूजा अर्चना कर सकोरे और तुलसी पूजन किया। सेना के सदस्यों ने सबसे पहले पांच कन्याओं को सकोरे(जलपात्र) एवं तुलसी के पौधे भेंट कर उनके पैर पखारे इसके बाद राहगीरों को तिलक लगाकर नववर्ष की मंगलमय शुभकामना दी।समारोह में प्रदेशाध्यक्ष कौशल राय ने कहा कि हर समाज बेजुबान पशु- पक्षियों को पानी पिलाकर उन्हें अन्न खिलाए। इस भावना को जगाने कलचुरी सेना विक्रम संवत नववर्ष पर विगत 3 सालों से सकोरे का वितरण कर रही है। कौशल राय ने कहा कि बेटी के सम्मान में कलचुरी सेना लगातार काम कर रही है सेना के ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान सम्मान” की वजह से समाज के लोग बेटियों का भरपूर सहयोग कर रहे है।
Leave a Reply