भारतीय अंतरिक्ष अनुंसधान संगठन – इसरो आधुनिक संचार उपग्रह जी-सैट-डी-6 को आज श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित करेगा। इस उपग्रह को देश में ही निर्मित क्रायोजनिक इंजन से संचालित भू-स्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान जी एस एल वी डी-6 से छोड़ा जाएगा। जीएसएलवी डी-6 रॉकेट का आज दोपहर बाद 4 बजकर 22 मिनट पर प्रक्षेपण किया जाएगा। यह प्रक्षेपण यान 2117 किलोग्राम के संचार उपग्रह जीसेट-6 को कक्षा में स्थापित करेगा। यह उपग्रह 9 वर्षों तक सामरिक प्रयोग के लिए एस बैंड का ट्रांसपोंडर उपलब्ध कराएगा। इससे पहले पिछले वर्ष जनवरी में छोड़े गए जीएसएलवी ने भी इसी क्रायोजेनिक स्टेज का इस्तेमाल किया था और जीसेट-14 को इसकी कक्षा में स्थापित किया था। इसकी सफलता के बाद आज के मिशन के बारे में वैज्ञानिकों में भारी उत्साह है।
Leave a Reply