कोलंबो में भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 278 रन से हरा दिया है और इस मैच के साथ ही श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने टेस्ट मैच को अलिवदा कह दिया
श्रीलंका के कोलंबो में भारतीय टीम ने पहले टेस्ट की हार का बदला ले लिया और मेजबान को 278 के बड़े अंतर से हराया। इस जीत में भारतीय स्पिन जोड़ी आर अश्विनी और अमित मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
भारतीय टीम सोमवार को जीत के जज्बे के साथ मैदान पर उतरी थी और उसने श्रीलंका के 74 रन पर दो विकेट से खेल की शुरूआत करते हुए महज 60 रन देकर आठ विकेट चटकाए। अश्विन और अमित के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम ने घुटने टेक दिए। अपने सितारा खिलाड़ी कुमार संगकारा को जीत के साथ विदाई देने का सपना, सपना ही रह गया। तीन टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला अब एक-एक से बराबरी पर आ गई है और तीसरा टेस्ट अब दोनों टीमें करो या मरो जैसी शैली में खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी।
मैच के बाद विराट कोहली ने संगकारा को अपनी टीम की ओर से हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की और उनके सुनहरे क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी। संगकारा के विदाई के मौके पर पी सारा ओवल स्टेडियम भावनाओं का सैलाब बन गया और किसी भी टीम की हार या जीत के मायने नहीं रहे।
Leave a Reply