सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण श्रीलंका के साथ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गये हैं। धवन को गॉल में पहले टेस्ट के दौरान दायें हाथ में चोट लगी थी, जिसे ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है।
भारत, श्रीलंका से पहला टेस्ट अप्रत्याशित रूप से हारने के झटके से अभी उबर भी नहीं पाई थी कि उसे फार्म में चल रहे ओपनर शिखर धवन के चोट के कारण शेष दौरे से बाहर हो जाने से एक और झटका लगा है। चोट के कारण धवन चौथे दिन स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाए थे। टीम प्रबंधन ने अब तक धवन के विकल्प की घोषणा नहीं की है। दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से उबर रहे हैं। फिलहाल भारत के पास एकमात्र विशेषग्य सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल है जबकि चेतेश्वर पुजारा को भी भारत की ओर से कुछ मैचों में पारी की शुरूआत करने का अनुभव है। हालांकि पुजारा को उनकी ख़राब फॉर्म के चलते ही बाहर बैठना पड़ा है। अंतिम 11 टेस्ट मैचों में वे कोई शतक नहीं बना पाए, और रोहित शर्मा भी मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन को यह तय करने में मुश्किल हो सकती है शिखर धवन की अनुपस्थिति में किस खिलाड़ी को मौका देगी।
Leave a Reply