-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
टीकमगढ़ जिले में होगा राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन
भावांतर भुगतान योजना में 6 जनवरी को टीकमगढ़ जिले में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस सम्मेलन में अधिसूचित फसलों को अधिसूचित मंडियों में 1 से 30 नवम्बर 2017 की अवधि में विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को भावांतर राशि के प्रमाण-पत्र वितरित करेंगें। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय टी.व्ही. चैनलों पर दोपहर 1 से 2 बजे तक किया जायेगा।टीकमगढ़ के राज्य-स्तरीय किसान सम्मेलन में लाभान्वित किये जा रहे किसानों में उड़द के लिये एक लाख 68 हजार 387 किसानों को 393.71 करोड़, सोयाबीन के लिये 2 लाख 96 हजार 108 किसानों को 247.16 करोड़, मक्का के लिये 39 हजार 366 किसानों को 53.74 करोड़ रुपये भावांतर राशि मिलेगी।विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा होशंगाबाद जिले में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। मंदसौर, राजगढ़, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, अशोकनगर तथा रायसेन जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 6 जनवरी को ही इस योजना के लाभांवित हितग्राहियों के बैंक खातों में विधि पूर्ण देय राशि जमा कराई जायेगी।
सभी 51 जिलों में भावांतर भुगतान योजना में नवम्बर में भुगतान को मिलाकर 7 लाख किसानों के खातों में 903 करोड़ जमा कराये गये हैं। |
प्रदेश के 24 जिलों में 6 जनवरी को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन होंगे। इसके लिये मंत्रि-परिषद् के 24 सदस्यों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। को सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुसार वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया दमोह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव-भोपाल, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार-जबलपुर, जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र-दतिया, जेल मंत्री सुश्री कुसुम महदेले पन्ना, स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह-खंडवा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन-सिवनी, स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह-श्योपुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे-सतना, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता-शिवपुरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस-बुरहानपुर, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन-उज्जैन, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल-रीवा, पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य-इंदौर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह-मुरैना, गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिह-सागर, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया-भिण्ड, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी-देवास, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य-ग्वालियर, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन-नरसिंहपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक-कटनी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव-छतरपुर, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग-अलीराजपुर तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा-विदिशा में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।
Leave a Reply