-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
शनिवार से इज्तिमा का आगाज, नमाज-ए-जुमा अदा
70 वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शनिवार सुबह फजिर की नमाज के बाद होगा। इससे पहले शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा अदा की। इज्तिमागाह स्थित मस्जिद हफीज और करीब 65 एकड़ में लगाए गए पांडाल में दो अलग-अलग वक्त में नमाज अदा की जाएगी। इज्तिमा के लिए तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। साथ ही जमातों का यहां पहुंचना भी शुरू हो गया है। विदेशों से आने वाली जमातें भी शुक्रवार शाम तक यहां पहुंच जाएंगी।
शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिनी इज्तिमा के लिए जमातों का पहुंचना शुरू हो गया है। जहां बड़ी तादाद में जमातें शहर की अलग-अलग मस्जिदों में रुकी हुई हैं, वहीं कई जमातों का इज्तिमागाह पहुंचना शुरू हो गया है। इस लिहाज से इज्तिमा के पहले ही शुक्रवार को यहां नमाज-ए-जुमा अदा की।
क्या होगा तीन दिन
शनिवार की सुबह मेवात से आए औलेमाओं के बयान से इज्तिमा का आगाज होगा। दोपहर जौहर की नमाज के बाद दिल्ली मरकज से आए औलेमा बयान करेंगे। इसके बाद शाम को असिर की नमाज के बाद इज्तिमागाह पर करीब 450 दूल्हों का निकाह पढ़ाया जाएगा। दिल्ली मरकज से आए मौलाना साअद साहब इन निकाह का खुतबा पढ़ाएंगे। शाम को मगरिब की नमाज के बाद दिल्ली मरकज के मेहमानों का बयान होगा, जो ईशा की नमाज तक चलेगा।
दूसरा दिन रविवार
रविवार को सुबह फजिर की नमाज के बाद चाय-नाश्ते के बाद बयान होगा। जिसे दिल्ली मरकज के मेहमान संबोधित करेंगे। इसके बाद जौहर की नमाज के बाद और मगरिब की नमाज के बाद भी बयानात होंगे। असिर की नमाज के बाद संक्षिप्त बयान और जमातों की तश्कील की जाएगी।
तीसरे दिन दुआ-ए-खास
इज्तिमा के तीसरे और आखिरी दिन सोमवार को सुबह फजिर की नमाज के बाद बयान शुरू होगा। जिसके पूरा होने पर दुआ-ए-खास की जाएगी। इसके बाद देश-विदेश जाने वाली जमातों को जमात में अपनाए जाने वाले व्यवहार और जरूरी बातों को समझाया जाएगा।
यह किए गए हैं इंतेजाम
-जमातों के बैठने और आराम के लिए करीब 65 एकड़ में पांडाल
-150 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में पार्किंग जोन
-दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग
-इन पार्किंग स्थलों तक पहुंचने और वापस आने के लिए अलग-अलग रास्ते
-करीब 25 एकड़ से ज्यादा जगह में फूड जोन, जहां रियायती दरों पर खाना उपलब्ध होगा
-विदेशी जमातों के ठहरने का इंतजाम मस्जिद हफीज में
-विदेशी जमातों के लिए अनुवादक की व्यवस्था
-जमातियों के नहाने, वुजु और शौच के लिए बेहतर इंतजाम
-पानी के इंतजाम के लिए 300 से ज्यादा टंकियां
-वापसी के लिए इज्तिमागाह पर रेलवे रिजर्वेशन काउंटर
-चिकित्सा शिविर, बुक स्टॉल, बीएसएनएल, डाक तार के काउंटर
-इज्तिमागाह पर रक्तदान के दिन तीन दिन शिविर। जहां ब्लड डोनेशन और जरूरत के मुताबिक वितरण भी किया जाएगा
-एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की तैनाती
-सुरक्षा के लिहाज से निगरानी के लिए वॉच टॉवर
-दुआ के बाद वापसी के दौरान बेहतर यातायात और सुरक्षा के इंतजाम
इज्तिमागाह पर नमाज का समय
नमाज-ए-जुमा मस्जिद हफीज दोपहर 1.15 बजे
पांडाल में दोपहर 1.30 बजे
फजिर सुबह 6.15 बजे
जौहर दोपहर 2 बजे
असिर शाम 4.30 बजे
मगरिब शाम 5.42 बजे
ईशा बाद बयान.
Leave a Reply