प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि डिजिटल टेक्नालॉजीसमाज की सबसे बड़ी मददगार के रूप में उभर कर सामने आई है और इससे कारोबार तथा आर्थिक गतिविधियों में मदद मिल रही है। साइबर स्पेस के बारे में आज नई दिल्ली में पांचवें विश्व सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलाव से समूचे विश्व में परिवर्तन आए हैं। उन्होंने कहा कि टेक्नालॉजी ने बाधाओं को दूर किया है और समाज में सभी को बराबरी के आधार पर काम करने का मौका दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल टेक्नालॉजी ने शासन और सेवाएं प्रदान करने में कार्यकुशलता बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण में भी साइबर स्पेस टेक्नालॉजी की मदद ली जानी चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि साइबर स्पेस नई खोजों का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है।
Leave a Reply