-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
टपक सिंचाई प्रणाली अपनाकर 307 किसान हुए धनवान
टपक सिंचाई प्रणाली अपनाकर बड़वानी जिले के पाटी विकासखण्ड के 307 किसान धनवान बन गए हैं। ये किसान परम्परागत खेती के साथ फलों की खेती भी कर रहे हैं। इन किसानों ने खेती को ही लाभ का धंधा प्रमाणित कर दिया है। वन बंधु योजना में प्रदेश का एक मात्र विकासखण्ड पाटी शामिल है।बड़वानी जिले के पाटी विकासखण्ड के ग्राम अंजराड़ा के किसान नवल सिंह ठाकुर ने वन बंधु योजना के तहत टपक सिंचाई प्रणाली को अपने एक एकड़ क्षेत्र में अपनाया है। प्रथम वर्ष में इन्होने प्याज तथा अनार के 266 पौधे लगाये थे। अंर्तवर्गीय तकनीक अपनाने से इन्हे 54 हजार रुपये मूल्य का 90 क्विंटल प्याज का उत्पादन प्राप्त हुआ था। प्याज के बाद इसी खेत में इन्होंने बाद के वर्षो में गेहूं से 13 हजार रुपये मूल्य का 9 क्विंटल गेहूं और बैंगन की खेती से 15 हजार रूपये की आय प्राप्त की। वर्तमान में इन्होंने इसी खेत मे डालर चना लगाया है। इन्हें उम्मीद है कि वे इससे लगभग 15 हजार रूपये और कमा लेंगे । अभी तक टपक प्रणाली से 82 हजार 5 सौ रुपये कमा चुके हैं। उद्यानिकी विभाग के उप सचालक श्री अजय चौहान बताते हैं कि वन बंधु योजना के तहत सन् 2015 में विकासखण्ड पाटी के 18 ग्रामों में 307 कृषकों को उनके 235 एकड़ में टपक सिंचाई प्रणाली के साथ-साथ भगवा अनार के 62 हजार 510 पौधे मंगवाकर निःशुल्क दिये गये थे। इस योजना से लाभान्वित किसानों ने अनार के पौधों के बीच में अपनी इच्छानुसार प्याज सहित अन्य फसल लगाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त किया है। अब तीसरे वर्ष से इन्हे एक पेड़ से 10-12 किलो अनार मिलना प्रारंभ हो जायेगा। यह उत्पादन अगले 20 वर्ष तक सतत् बढ़ते-बढ़ते प्रति पौधा 25-30 किलो तक पहुंच जायेगा। इससे इन किसानों को 50 रुपये प्रति किलो के मान से लाखों रूपये की राशि प्रति वर्ष अनार के विक्रय से प्राप्त होने लगेगी।
भोपाल : रविवार, नवम्बर 19, 2017, 19:42 IST | |
![]() |