बीसीसीआई का श्रीसंत और अंकित पर बैन जारी रहेगा
Wednesday, 29 July 2015 9:54 AM
admin
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड स्पॉट फिक्सिंग के मामले से कोर्ट से राहत पाने वाले तेज गेंदबाज श्रीसंत और अंकित चाव्हाण से बैन हटाने के मूड में नहीं है। बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने यह साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा आरोपों से मुक्त किए गए क्रिकेटरों पर फिलहाल प्रतिबंध हटाए जाने पर कोई विचार नहीं चल रहा है।
गौरतलब है कि श्रीसंत तोकोर्ट के फैसले के बाद काफी उम्मीद थी कि बीसीसीआई से भी उन्हें राहत मिल जाएगी। वे इस संबंध अनुराग ठाकुर से मिलने का प्रयास भी कर रहे थे। फिलहाल श्रीसंत का बोर्ड से प्रतिबंध न हटाने के खिलाफ अदालत जाने का कोई विचार नहीं है और लगता है कि वे अभी और समय का इंतजार करेंगे।
Leave a Reply