जीएसटी काउंसिल की शुक्रवार की बैठक से आम लोगों को बड़ा झटका लगा है. काउंसिल ने सामान्य उपयोग की चीजों पर टैक्स कम करने पर विचार तक नहीं किया. अभी तक उम्मीद की जा रही थी कि ऐसी 60 चीजों पर टैक्स कम किया जाएगा. उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने यह जानकारी दी.
इससे पहले 9 सितंबर को हैदराबाद में सम्पन्न जीएसटी काउंसिल की बैठक में सामान्य उपयोग की चिन्हित 100 वस्तुओं में से 40 चीजों पर टैक्स कम करने का फैसला किया गया था और बाकी 60 चीजों पर दिल्ली में सम्पन्न इस बैठक में टैक्स कम करने संबंधी फैसला होने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ.
प्रशासनिक और प्रक्रियागत चीजों पर फोकस
जीएसटी काउंसिल की बैठक से निकलकर पंत ने सफाई दी कि आज काउंसिल ने प्रशासनिक और प्रक्रियागत चीजों पर अधिक फोकस किया. काउंसिल का फोकस इस बात पर अधिक है कि यह टैक्स व्यवस्था अधिक कुशल हो.
Leave a Reply