विंबल्डन टेनिस चैंपियनशिप में सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने महिला डबल्स खिताब जीत लिया है। कल देर रात खेले गए फाइनल में भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी ने एकातेरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना को 5-7, 7-6, 7-5 से हराया। सानिया का यह पहला महिला डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब है। हालांकि इससे पहले वे तीन बार मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत चुकी हैं। इस खिताब के साथ ही ग्रास कोर्ट ताज जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विंबल्डन महिला डबल्स खिताब जीतने पर सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई दी है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विंबल्डन महिला डबल्स खिताब जीतने पर सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई दी है। आज भारत के लिएंडर पेस अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में एलेक्जेंडर पेया और टिमिया बाबोस की जोड़ी से भिड़ेंगे।
Leave a Reply