समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी से किसानों को भारी राहत

किसानों को शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी से न केवल लाभकारी कीमत मिल रही है बल्कि उनके घर में छाये उदासी के माहौल की जगह खुशहाली ने ले ली है। उज्जैन जिले में 23 हजार 487 किसानों से 13 लाख 59 हजार 654 और नीमच जिले में 501 किसानों से 13 हजार 455 क्विंटल प्याज समर्थन मूल्य पर खरीद कर करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है।

उज्जैन जिले के इंगोरिया गाँव के किसान श्री सत्यनारायण चौधरी कहते हैं कि प्याज की बम्पर फसल, बाजार में गिरती कीमत और खराब होने के डर के बीच राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी कर किसानों को राहत दी है। श्री चौधरी कहते हैं कि उनके खेत पर उत्पन्न 400 क्विंटल प्याज को भारी बाजार में खपाने में बड़ी दिक्कतें आ रही थीं। तनाव बढ़ता जा रहा था। ऐसे में शासन ने उनसे लगभग 3 लाख रुपये की प्याज खरीदी और राशि भी 10-15 दिनों में खाते में आ गई। अब सुकून है।तराना तहसील के ताजपुर गाँव के किसान श्री रामकरण ने समर्थन मूल्य पर 186 क्विंटल, कपेली के श्री रामबाबू ने 600 क्विंटल और श्री रामेश्वर पाटीदार ने 250 क्विंटल प्याज बेची। इनके खातों में राशि भी समय पर पहुँची। हरसोदन गाँव के श्री सूरज सिंह, महिदपुर के श्री वासुदेव शर्मा, बिलखेड़ा के श्री नरेन्द्र सिंह, श्री कालू सिंह, आंजना माकड़ोन के श्री मणिशंकर आदि सैकड़ों किसान हैं जिन्होंने इस मुसीबत से उबारने के लिये राज्य सरकार को दिल से दुआएं दी हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के नेतृत्व में उज्जैन में करीब 70 करोड़ रुपये मूल्य की प्याज समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है। प्याज की बिक्री के लिये लाइन में खड़े किसानों के लिये प्रशासन द्वारा पाँच रुपये थाली के न्यूनतम मूल्य पर स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई।नीमच जिले के गाँव महेशपुरिया के किसान श्री पन्नालाल खुश हैं कि शासन ने उनसे 200 क्विंटल प्याज खरीदकर आरटीजीएस से भुगतान भी कर दिया है। ग्वालटोली गाँव के किसान श्री लक्ष्मण सिंह अपनी उपज का दोगुना भाव पाकर काफी प्रसन्न हैं। समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ होने से पहले उनकी प्याज खुले बाजार में बमुश्किल 4 रुपये किलो के भाव पर बिकी थी। अपनी उपज बेचने का इंतजार कर रहे गाँव मात्याखेड़ी के किसान श्री विक्रम सिंह को उनकी 186 क्विंटल का विक्रय मूल्य एक लाख 18 हजार मात्र दो दिन में ही शासन से मिल गया। श्री विक्रम सिंह कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर किसानों को वाज़िब दाम मिल रहे हैं और प्याज भी खराब होने से बच गई। इससे बड़ी संख्या में किसानों को राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today