विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। 28 जुलाई तक सत्र चलेगा, जिसमें 10 बैठकें होंगी। सत्र के पहले निधन उल्लेख के माध्यम से विधायक प्रेम सिंह और केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे सहित पांच अन्य पूर्व सांसद-विधायक व डीजीपी पंजाब केपीएस गिल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
सदन में किसान आंदोलन में हिंसा के दौरान मारे गए किसानों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दिए जाने की संभावना है।
सत्र के पहले दिन ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में मतदान किया जाएगा, जिसके लिए काफी तैयारियां की गईं हैं। यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने से मप्र विधानसभा में सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद कर दिए गए हैं।
पेड न्यूज मामले में चुनाव द्वारा अयोग्य घोषित मौजूदा जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा न तो मतदान में भाग ले सकेंगे और न ही उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से सदन में बैठने की अनुमति मिल सकी है। हालांकि चुनाव आयोग के अयोग्य फैसले पर नियमित सुनवाई की तारीख 28 अगस्त तय कर दी गई है।
Leave a Reply