गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नेसिक्किम में चीन के साथ तनाव और जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर आज विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। नई दिल्ली में गृह मंत्री के आवास पर हुई बैठक के दौरान दोनों ही केन्द्रीय मंत्रियों ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ताजा स्थिति की जानकारी दी और सरकार की कार्रवाई से अवगत कराया। केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली, रामविलास पासवान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में हिस्सा लेने वाले विपक्षी नेताओं में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खडगे, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी, जनता दल युनाइटेड के शरद यादव, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी के सतीश चन्द्र मिश्रा और राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी के तारिक अनवर शामिल हैं।
Leave a Reply