नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिस प्रदेश में हर दिन किसान आत्महत्या कर रहा हो,किसानों पर गोली चल रही हो उस प्रदेष का एक किसान ऐसा भी है जो हैलीकप्टर से अपने ठमाटर व अन्य उपज की खेती देखने जाता है। सिंह आज भिण्ड जिले के लहार में विधायक गोविंद सिंह द्वारा आयोजित किसान युवा कांरति सम्मेलन में बोल रहे थे ।
जनआक्रोश की प्रभावी अभिव्यक्ति वाले इस समागम में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, मोहनप्रकाष, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरूण यादव, एवं विवेक तन्खा उपस्थित थे। सम्मेलन में विषेश रूप् से भाग लेने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजबब्बर भी शामिल हुए । सम्मेलन में विधायक श्री के. पी सिंह, श्री जीतू पटवारी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चैधारी और पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह यादव उपस्थित थे।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो खुद को किसान पुत्र कहते है की खेती समृद्व हैं उन्हें लाखों रूपये का फायदा होता है लेकिन उन्हीं के प्रदेश के किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं । श्री सिंह ने कहा की मंदसौर जिले के पिपल्यामंड़ी में किसानों की छाती पर षिवराज सरकार ने गोली चलाई ।
सिंह ने कहा कि षिवराज सरकार अंहकारी हो गई है । उसके मंत्री संविधान कानून से ऊपर हो गये है । चुनाव आयोग द्वारा आयोग्य घोषित मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुलेआम चुनौती दे रहे है । वे आज भी मंत्री बने हुए है । उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार के पाप का घड़ा भर गया है अब जनता उसे फोड़ने का अवसर देख रही है।
सम्मेलन को सभी वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया सम्मेलन में मंदसौर गोलीकांड में मृत किसानों तथा आत्महत्या करने वाले किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि दी गई । सम्मेलन में षंख का उदद्योष कर मंत्रोच्यार के बीच भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया गया ।
विधायक डॅा0 गोविन्द सिंह के प्रयासों से डबरा के बाद लहार में कांग्रेस की एतिहासिक रैली हुई । कांगेस के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि डबरा में जब कांगेस का सम्मेलन 25 साल पहले हुआ था तो ऐसी ही बारिश हुई थी और कांगेस ने जनता के साथ मिलकर भाजपा सरकार को उखाड फेका था अब वहीं शुभ संदेश लहार में इस विशालरैली में इकठठे हुए कांग्रेस नेताओं के साथ मिल रहें है ।
Leave a Reply