प्रदेश में चल रही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वकीलों की हड़ताल खत्म हो चली है। सोमवार से सारे वकील अपने काम में वापस लौटेंगे। मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के उनकी मांगों का पूरा करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद वकीलों ने हड़ताल को बीस दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।हड़ताल स्थगित की जानकारी बार अध्यक्ष अनिल मिश्र व वीरेंद्र पाल ने दी।
बता दें कि पिछले 6 दिनों से उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के आह्वान पर वकील हड़ताल पर थे। अब वकील 10 जुलाई सोमवार से न्यायमूर्ति संजय यादव की कोर्ट सहित सभी न्यायालयों में पैरवी करने के लिए उपस्थित होंगे। बार के अध्यक्ष अनिल मिश्रा का कहना है कि न्यायमूर्ति यादव का स्थानांतरण दूसरे राज्य में किए जाने की मांग को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से मुलाकात की थी। उन्होंने 15 दिन में कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
Leave a Reply