आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने आज कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनावी दृष्टि में मध्यप्रदेश हमारे लिये महत्वपूर्ण राज्य है, चुनावों को ध्यान में रखते हुए हमे संगठन का काम बहुत तेजी से बढ़ाना होगा , अक्टूबर तक 100% बूथ प्रभारी नियुक्त करने का लक्ष्य है । किसानों को न्याय की माँग को लेकर आगामी 15 जुलाई को भोपाल में किसान न्याय सम्मेलन करने जा रहे हैं जिसमे दिल्ली के श्रम मंत्री व मध्यप्रदेश के प्रभारी गोपाल राय मुख्य अतिथि रहेंगे ।
पंकज गुप्ता ने कहा कि शिवराज सरकार के मंदसौर के किसानों पर गोली चलाने वाली घटना के बाद अभी तक मध्यप्रदेश में 50 किसान आत्महत्या कर चुके हैं । उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में दिल्ली के मुकाबले 3 गुना महंगी बिजली मिलती है पार्टी ने बिजली में 2 लाख करोड़ घोटाले उजागर किये और 27 मार्च को भोपाल में एक बड़ा बिजली आंदोलन किया जिसमें शिवराज सरकार द्वारा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कराया गया ।
उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो पर कहा कि एक तरफ दिल्ली में नए स्कूल खोले जा रहे है वही शिवराज सरकार सरकार सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी कर रही है । चिकित्सा में मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य में प्राथमिक चिकित्सालयों की 40% कमी है ।
कंम्यूनिटी हेल्थ सेन्टर में डाक्टरों की कमी है वहीं दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के इलाज मुफ्त कराये जा रहे हैं और दिल्ली सरकार द्वारा कल ही एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया जिसमें अगर 1 माह तक सरकारी अस्पताल में सर्जरी की वेटिंग होने पर मरीज किसी भी प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी करवा सकते हैं उसका खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी ।
प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि सरदार सरोवर बांध के गेट बंद करने के निर्णय के कारण शिवराज सिंह वहां मौजूद 20 हजार परिवारों को डुबोने की तैयारी कर रही है जबकि वहां पर पूर्ण रूप से पुनर्वास नही किया गया है न ही पुनर्वास स्थल तैयार है उन्हें बिना पुनर्वास हटाना पूर्णतः अमानवीय एवं गैरकानूनी है आम आदमी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है और 11 जुलाई को पूरे प्रदेश के 51 जिलो में इसके विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे ।
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद श्री पंकज गुप्ता ने व्यापारियों के साथ बैठक की और उन्हें बताया कि कैसे दिल्ली में बिना रेड के सरकार के राजस्व में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई वहा व्यापारियों को सुविधा दी जा रही है । कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी आनंद मोहन माथुर ,समाज सेवी गौतम कोठारी, प्रदेश संगठन सचिव युवराज सिंह , वित्त सचिव मुकेश उपाध्याय, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक श्याम वर्मा,महिला सह संयोजक लक्ष्मी चौहान,वरिष्ठ सदस्य श्री अनिल त्रिवेदी, जिला संयोजक वीरेंद्र चौहान,ग्रामीण संयोजक गुरमीत सिंह,जिला सचिव सुशांत, शैली राणावत,कीर्ति शर्मा,करुणा रघुवंशी आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply