पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अव्वल रहे, ऐसा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और सड़क योजना में भी राज्य ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रदेश के दूरस्थ गाँव मुख्य मार्गों से जोड़े जा चुके हैं। गाँव का विकास होने से प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। मंत्री श्री भार्गव आज होटल जहाँनुमा पैलेस में आयोजित एक-दिवसीय राज्यों के पंचायत राज मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्रामीण परिवेश की जमीनी हकीकत से परिचित हैं। श्री तोमर के कार्यकाल में ग्रामीण विकास के कार्यों में व्यापक सुधार आया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष 14वें वित्त आयोग की राशि दोगुनी कर दी, जिससे ग्रामों के विकास में आर्थिक कमी नहीं आयेगी।मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नवाचार किया गया है। अब माह में दो बार जिला पंचायत, जनपद पंचायत से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गाँव में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब हम पंचायत स्तर तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेंगे, जिसमें संरपच और सचिव से रू-ब-रू जानकारी लेंगें जिससे विकास कार्यो को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी पंचायतें ई-पंचायत प्रणाली से जोड़ी जा चुकी है।मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सम्मेलन ऐसा मौका है, जहाँ अनेक राज्यों के पंचायत राज मंत्रियों ने अपने प्रदेश के ग्रामीण विकास के नवाचारों के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए गरिमापूर्ण भागीदारी की है। उन्होंने कहा कि राज्य और विभाग की ओर से मैं सभी का स्वागत करता हूँ।पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि हिन्दुस्तान की परिकल्पना गाँव के विकास के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से पंचायतों के विकास कार्य को सुदृढ़ करने और विकेन्द्रीकरण के क्षेत्र में काफी मदद मिलेगी।
Leave a Reply