भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में 27 जून से किसान संदेश यात्रा निकाली जायेगी। जिसके माध्यम से केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार के किसानों के हित में अर्जित की गयी उपलब्धियों और योजनाओं को किसानों से अवगत कराया जायेगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान रीवा में किसान संदेश यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
मध्यप्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में किसान संदेश यात्रा 27 जून से प्रारंभ होकर 6 जुलाई डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मंडल मुख्यालयों पर संपन्न होगी। बूथ स्तर तक पहुँचने वाली किसान संदेश यात्रा में पार्टी के विधायक एवं जनप्रतिनिधि यात्रा का नेतृत्व करेंगे। नुक्कड़ सभा एवं प्रत्येक हाट में किसान संदेश यात्रा का रथ पहुंचेगा और नुक्कड़ सभा के माध्यम से वक्तागण बंटाधारी कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के साथ किए गए भेदभाव और मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों से किसानों को अवगत करायेंगे
Leave a Reply