राज्य शासन ने किसान आंदोलन की राजनीतिक सरगर्मी के बीच प्रदेश की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है जिसमें 35 अफसरों को हटाया गया है। भोपाल सहित करीब एक दर्जन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। श्योपुर कुपोषण मामले में चर्चित रहे पन्न्ालाल सोलंकी को फिर से सरकार ने शाम को पन्न्ा कलेक्टर बनाए जाने के आदेश किए लेकिन जब उनका नाम देखकर अफसरों ने आश्चर्य व्यक्त करने लगे तो उनका आदेश रात को निरस्त हुआ।
जारी आदेश के मुताबिक भोपाल कलेक्टर निशांत बरबड़े इंदौर, सीहोर कलेक्टर सुदामा खाडे भोपाल, रीवा कलेक्टर राहुल जैन ग्वालियर कलेक्टर बनाए गए हैं। इनके अलावा आलोक सिंह सागर, राहुल जैन रीवा से ग्वालियर, दिलीप कुमार सीधी, गोपाल डॉढ सिवनी, आशुतोष अवस्थी खंडवा, आशीष सिंह देवास, कर्मवीर शर्मा झाबुआ कलेक्टर बनाए गए हैं।
Leave a Reply