अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज दतिया जिले में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह दतिया स्टेडियम में आयोजित किया गया। जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र इस समारोह में मुख्य अतिथि स्वरूप शामिल हुए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, श्री विक्रम सिंह बुन्देला, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों ने योगाभ्यास किया।जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि योग प्राचीन भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। योग से ऋषि-मुनि तन-मन को स्वस्थ रखते थे। वर्तमान युग में योग बहुत ही कारगर है। इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह नियमित योग करें और निरोग रहें।कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया और मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश को प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में योग को बढ़ावा देने के लिए वर्ष भर विभिन्न स्थानों पर योग कराने वाले प्रशिक्षक सम्मानित किए गए।जनसंपर्क मंत्री द्वारा नलजल योजना का भूमिपूजनजनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले ग्राम रिछारी में 70 करोड़ रुपये लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि गांव में साफ-स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो और महिलाओं को बिना श्रम के घर बैठे पानी मिले, यही हमारी प्राथमिकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नलजल योजना की शुरूआत की गई है। अब क्षेत्र के 61 गांव को टंकियों के माध्यम से घर-घर तक टोंटी से पानी मिलेगा।डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया के लाला के ताल पहुँचकर सुधार कार्यों का अवलोकन भी किया। ज्ञातव्य है कि जनसंपर्क मंत्री के निर्देश पर लाला के ताल के जीर्णोद्धार का कार्य दतिया नगर पालिका और जल संसाधन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जनसंपर्क मंत्री ने जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।