आयकर विभाग ने लगभग दस अरब रूपये मूल्य के भूमि सौदों तथा कर चोरी की जांच के सिलसिले में बेनामी सौदा कानून के अंतर्गत राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप लगाया है।समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आयकर विभाग ने लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती और उनके पति शैलेस कुमार, लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा पुत्री चंदा और रागिनी यादव की संपत्ति जब्त करने के लिए नोटिस जारी किए हैं।इस बीच, राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि मीडिया उनके परिवार के सदस्यों की सम्पत्ति कुर्क करने के बारे में केवल अफवायें फैला रहा है। आज पटना में श्री यादव ने कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।
Leave a Reply