मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रयास है कि प्रदेश की धरती पर टेलेंट कुंठित नहीं होने पाये। सरकार का पूरा सहयोग और समर्थन उद्यमिता और नवाचारी प्रयासों को है। उन्होंने कहा शिक्षा, व्यवस्था, व्यापार, उद्योग आदि हर क्षेत्र में प्रतिभाओं और नवाचारों को प्रोत्साहित करने के प्रयास हो रहे हैं। मेधावी छात्र योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और वेंचर्स फन्ड जैसी अनेक योजनाएँ संचालित की गयी हैं। कृषि क्षेत्र में नवाचारों की अपार संभावनाएँ हैं। श्री चौहान आज आर.सी.वी.नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में नेशनल कन्वेंशन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन विद्यार्थी कल्याण न्यास, भोपाल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के द्वारा किया गया। संगोष्ठी में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया भी मौजूद थे।