होशांगाबाद के बाबई चपलासर गांव के किसान नर्मदा प्रसाद ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या की।
कल रात जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। होशांगाबाद पुलिस थाना कोतवाली ने किया मामला दर्ज किया।
होशंगाबाद जिले के ग्राम चपलासर के किसान नर्मदा प्रसाद यादव ने पिछले वर्ष खेती के लिए बाबई के सूदखोर प्रभाकर से कर्ज लिया था पर वह फसल अच्छी नहीं होने के कारण चूका नहीं सका, बसूली के लिए सूदखोर लगातार किसान के परिवार पर द्वाव बना रहा था, कल किसान ने सूदखोर को कर्ज चुकाने का बायदा किया था जिसके लिए वह मूंग बेचने होशंगाबाद आया था पर सूदखोर प्रभाकर ने इस बीच नर्मदा प्रसाद का ट्रेक्टर अपने नाम लिखा लिया और मूंग बिक्री के 45 हजार रूपये भी हथिया लिए जिससे किसान सदमे में आ गया और उसने जहर खा लिया जब किसान को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले गए तो उसे वहां मृत्य बताया गया। अब होशंगाबाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है
Leave a Reply