शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 661 अंक गिरकर 27 हजार 188 पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा और कमजोर मॉनसून के अनुमान के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 661 अंक गिरकर 27 हजार 188 पर बंद हुआ। निफ्टी में 197 अंकों की गिरावट दर्ज हुई और यह 8 हजार 236 पर रहा। आर्थिक विशेषज्ञ पुनीत जैन ने बाजार में आई गिरावट पर कहा

रिजर्व बैंक ने हॉलाकि अपने इन्‍ट्रेस्‍ट रेट कट तो किए लेकिन उनकी जो पॉलिसी स्‍टेटमेंट आई , वो काफी निराशाजनक रही माक बजारों के लिए, उन्‍होंने इनफ्लेशन पर अपनी फोरकॉस्‍ट किया है कि इनफ्लेशन थोड़ा बढ़ सकता है, ग्रोथ थोड़ी कम हो सकती है, साथ ही जो मानसून को लेकर अब नयी चिंताएं आईं , और ये लगा कि मानसून और खराब रहेगा, उम्‍मीद से ज्‍यादा, इस वजह से मार्केट में काफी गिरावट आई ।आने वाले दिनों में लगता है इन्‍ट्रेस्‍ट रेट में कोई जल्‍दी कटौती नहीं आएगी, और इस वजह से हमने देखा कि रियलटी सेक्‍टर, बैंकिग क्षेत्र, एफएनसीजी स्‍टॉक इनके अन्‍दर काफी गिरावट रही, कारपोरेट अर्निंग्‍स को लेकर जो चिंताए बनी हुई थी, वो शायद अब कुछ और समय लगेगा उन चिंताओं के सुलझने में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today