सिंहस्थ-16 में 25 करोड़ का पुल एक साल में ही उखड़ा

सिंहस्थ-16 में बनाए मक्सी रोड व देवास रोड को जोड़ने वाले आरओबी एमआर-10 के एक्सपांसन ज्वाइंट की वेल्डिंग टूट गई। इससे कांक्रीट उखड़ गया है तथा ब्रिज पर 6 इंच का गड्ढा हो गया। फरवरी 2016 में इस ब्रिज का निर्माण किया था, जिसे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के भाई  की कंपनी शुक्ल कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल ने बनाया था। ब्रिज निर्माण पर सेतु निगम ने 24.76 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। विभाग ने ठेकेदार काे पूरा भुगतान कर दिया है। विभाग ने गुरुवार से ठेकेदार से मरम्मत का काम शुरू करवाया है। सेतु निगम के इंजीनियरों का कहना है कि दो स्लैब के बीच में एक्सपांसन ज्वाइंट रहता है। ज्वाइंट के जंक्शन की वेल्डिंग टूटी है। आशंका है कि ओवर लोडिंग वाहन की वजह से वह टूटी हो। ब्रिज का निर्माण तीन साल की परफाॅरमेंस गारंटी में है। इस अवधि तक ठेकेदार को मैंटेनेंस का काम करना होगा। इसी के तहत उससे काम करवाया जा रहा है, जो एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। ब्रिज करीब 734 मीटर लंबा है।
यह ब्रिज फोरलेन है। मैंटेनेंस के चलते एक तरफ से ट्रैफिक बंद कर दिया है। ऐसे में वाहन चालकों को दूसरी लेन से होकर आना-जाना पड़ रहा है। मैंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद ही यहां का आवागमन शुरू किया जाएगा।
पीएस ने भी जताई थी आशंका
पीडब्ल्यूडी पीएस प्रमोद अग्रवाल व ईएनसी अखिलेश अग्रवाल ने निर्माण कार्य के दौरान क्वालिटी को लेकर आशंका जताई थी। उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे लेकिन मंत्री के भाई होने की वजह से सेतु निगम के अधिकारी ठेकेदार को नोटिस देने से बचते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today