-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
भारत का विदेश व्यापार : अप्रैल 2017 के दौरान निर्यात में 19.77 फीसदी का इजाफा
वाणिज्यिक वस्तुओं का व्यापार
निर्यात (इसमें पुनर्निर्यात भी शामिल है) : निर्यात मार्च, 2017 के साथ-साथ अब अप्रैल 2017 में भी दहाई अंकों में वृद्धि दर्ज करने में सफल रहा है। अप्रैल, 2017 के दौरान 24635.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की वस्तुओं का निर्यात हुआ, जो अप्रैल 2016 में हुए 20568.85 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात की तुलना में 19.77 फीसदी ज्यादा है। रुपये के लिहाज से अप्रैल, 2017 के दौरान 158913.79 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं का निर्यात हुआ, जो अप्रैल 2016 के दौरान हुए 136720.11 करोड़ रुपये के निर्यात की तुलना में 16.23 प्रतिशत ज्यादा है।
अप्रैल 2017 के दौरान गैर पेट्रोलियम और गैर रत्न-जेवरात निर्यात 17718.87 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ, जो अप्रैल 2016 की तुलना में 17.06 प्रतिशत ज्यादा है।
विश्व व्यापार संगठन के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2017 के दौरान निर्यात में वृद्धि पिछले साल के समान महीने के मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका (4.74 फीसदी), यूरोपीय संघ (0.16 फीसदी) जापान (13.30 फीसदी) में दर्ज की गई। वहीं, दूसरी ओर फरवरी, 2017 के दौरान निर्यात में वृद्धि पिछले साल के समान महीने के मुकाबले चीन में ऋणात्मक यानी -1.56 फीसदी रही।
आयात
अप्रैल, 2017 के दौरान 37884.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर (244380.52 करोड़ रुपये) मूल्य की वस्तुओं का आयात किया गया, जो अप्रैल, 2016 में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 49.07 फीसदी ज्यादा है और रुपये के लिहाज से 44.67 फीसदी ज्यादा है।
कच्चे तेल का आयात एवं गैर–तेल आयात
अप्रैल, 2017 के दौरान कुल मिलाकर 7359.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का तेल आयात हुआ, जो अप्रैल, 2016 में हुए 5655.92 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आयात की तुलना में 30.12 फीसदी ज्यादा है।
इस संबंध में यह उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2016 की तुलना में अप्रैल, 2017 में ब्रेंट का वैश्विक मूल्य (डॉलर प्रति बैरल) 25.40 फीसदी बढ़ गया है। विश्व बैंक के जिंस मूल्य संबंधी आंकड़ों से यह तथ्य उभर कर सामने आया है।
अप्रैल, 2017 के दौरान गैर-तेल आयात 30525.01 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है, जो अप्रैल, 2016 में हुए 19757.80 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आयात की तुलना में 54.50 फीसदी अधिक है।
समग्र व्यापार संतुलन
कुल मिलाकर, व्यापार संतुलन में बेहतरी दर्ज की गई है। वाणिज्यिक वस्तुओं एवं सेवाओं को एक साथ ध्यान में रखते हुए समग्र व्यापार घाटा अप्रैल-मार्च, 2016-17 के दौरान 40980.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहने का अनुमान है, जो अप्रैल-मार्च 2015-16 में दर्ज किए गए 49297.53 मिलियन अमेरिकी डॉलर के व्यापार घाटे से 16.87 फीसदी कम है।
Leave a Reply