सीएम ने कहा बढ़ती जनसंख्या को ताकत देने का काम करेंगे। युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग देकर काबिल बनाने का काम सरकार करेगी।
सीएम ने कहा ITI में नए ट्रेंड खोले जाएंगे। प्राइवेट ITI सही काम नही करेंगे तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा। सीएम ITI में सीटें बढ़ाई जाएँगी। अभी 2 लाख सीटें हैं। सीएम युवाओं को ट्रेनिग देने के लिए सिंगापुर के सहयोग से भोपाल में विश्वस्तरीय ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर बनेगा।
सीएम ने कहा प्यून की जगह निकलती है तो लाखों इंजीनियर लाइन में लगकर नौकरी मांगते हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज संचालकों से अपील करता हूँ की वे इंजीनियर कालेज बंद कर ITI खोलें। सीएम ने रोजगार की पढ़ाई चलें ITI अभियान में सभी से जुड़ने की अपील की। केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने म.प्र. के सरकारी आईटी आई की तारीफ की। कहा निजी आईटी आई की गुणबत्ता ठीक नही। रोजगार की पढ़ाई चले आई.टी.आई अभियान. मुख्यमंत्री कौशल संवधंन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना का शुभारंभ हुआ ।
Leave a Reply