-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
समस्या को समस्या मानना ही समस्या : राजयोगी सूरज भाई

मध्यप्रदेश विधान सभा के मानसरोवर सभागार में आज प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के वरिष्ठ राजयोगी श्री बी. के. सूरज भाई ने खुशनुमा जीवन जीने की कला पर प्रभावी और व्यावहारिक व्याख्यान दिया ।राजयोगी श्री सूरज भाई ने अपने उदबोधन में कहा कि आज मनुष्य अपने सुख को साधनों में खोज रहा है । सुख-दु:ख, शांति-अशांति का कारण वस्तुत: हमारा चिंतन होता है । हमें अपने चिंतन को सदैव स्वस्थ और सकारात्मक रखना चाहिए । श्री सूरज भाई ने कहा कि मन की ऊहापोह और द्वंद से मुक्ति के लिए हमें प्रतिदिन स्वयं से भी मिलने के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए । उन्होंने कहा कि दरअसल बातें बड़ी नहीं होतीं, हम सोच-सोचकर बातों को बड़ा बना देते हैं । बातों को पकड़कर रखने की प्रवृति
स्वस्थ मनोदशा के लिए घातक होती है । हमारा प्रत्येक विचार और चिंतन शुभ-संकल्प से परिपूर्ण होना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक समस्या कमजोर मन की रचना है, दरअसल समस्या को समस्या मानना ही सबसे बड़ी समस्या है । मजबूत मन:स्थिति से बड़े-बड़े रोगों से मुक्ति पायी जा सकती है ।
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सुश्री नीता बहन ने इस अवसर पर कहा कि हमें मन की दौलत कमाना चाहिए । मन ही मन क्षमादान करने से मन का बोझ कम होता है और खुशियां उभरकर बाहर आती हैं । उन्होंने कहा कि हमारी सोच सकारात्मक होना चाहिए तथा व्यर्थ और अनुपयोगी सोच से सदैव बचना चाहिए । इस मौके पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय की बहन सुश्री गीता द्वारा ध्यान का अभ्यास कराया गया एवं जीवन की दशा और दिशा बदलने के महत्वपूर्ण सूत्र बताए गए ।
इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा मूलस्वरूप शांति चाहता है । आज के परिवेश मे अधिकांशत: हमारा शरीर मालिक हो गया है और शरीर का संचालन करने वाली आत्मा गौण हो गई है । श्री सिंह ने कहा कि पूजा-ध्यान के साथ-साथ सदभावना और सत्कर्म से शांति मिलती है । इस अवसर पर विधान सभा के अपर सचिव द्वय श्री पी.एन. विश्वकर्मा, श्री बी.डी. सिंह, विधान सभा अध्यक्ष के सचिव श्री महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
Leave a Reply