35वें राष्ट्रीय खेलों के आज सातवें दिन निशानेबाजी में विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड फायर में टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। विजय ने लगातार दूसरी बार दो स्वर्ण पदक जीतकर अब तक कुल पांच स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं।
महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पंजाब ने टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा दोनों के स्वर्ण जीते। स्कीट स्पर्धा में तेलंगाना की रश्मि राठौड़ ने स्वर्ण अपने नाम किया। तीरंदाजी में मणिपुर ने दो स्वर्ण पदक जीते । तैराकी में केरल के साजन प्रकाश सातवें स्वर्ण पदक से चूक गए। सौ मीटर फ्रीस्टाइल में साजन चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने अब तक छह स्वर्ण और दो रजत सहित आठ पदक जीते हैं। पंजाब की पुरुष फुटबॉल टीम फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में पंजाब ने गोवा को 2-0 से हराया।
पदक तालिका में सेना 42 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 67 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। महाराष्ट्र 26 स्वर्ण सहित 87 पदकों के साथ दूसरे और हरियाणा 26 स्वर्ण सहित 51 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है।
Leave a Reply